Breaking News

यादव समन्वय समिति ने बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातीय सर्वे कराने की मांग Yadav Coordination Committee demanded to conduct caste survey in Jharkhand on the lines of Bihar


जमशेदपुर : यादव समन्वय समिति कोल्हान की एक बैठक बिस्टूपुर स्थित राजस्थान भवन जमशेदपुर में संपन्न हुई। बैठक में पूरे कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक के माध्यम से समिति ने कोल्हान में रहने वाले समस्त यदुवंशी समाज के लोगों से संगठित होकर अपने हक़ के लिए संघर्ष करने का आहवान किया। इस मौके पर समिति की ओर से बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक मानदंडों पर जातीय सर्वे कराकर संख्या के अनुसार सभी वर्गों को शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की गई। इस मौके पर आगामी यदुवंशी सम्मेलन के भव्य आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गई और इसके सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार की गई। उक्त सम्मेलन के दौरान देश भर में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए कोल्हान में रहने वाले सभी  अभ्यर्थियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, समाज के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को  प्रोत्साहित करने का फैसला लिया गया। इस मौके पर देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। सभा को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार ने समिति की क्रियाकलापों से सभी लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर चेयरमैन शिक्षाविद सुधांश आनंद ने समिति के कार्यों को और गति प्रदान करने हेतु आधुनिक तकनीक अपनाने पर बल दिया और  इसके लिए पदाधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। बैठक के समापन संबोधन में समिति के संयोजक राजकिशोर यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close