◆कंपनी कर्मियों ने अपने स्तर से खर्च कर मंगवाया जनरेटर
जादूगोड़ा : मुसाबनी यूसील कॉलोनी का ट्रांसफार्मर विगत चार दिनों से खराब पड़ा हुआ है। इसकी सूचना दिए जाने के बाद भी झारखंड सरकार का विद्युत आपूर्ति विभाग मौन है। इससे पूरे कॉलोनी परिसर में अंधेरा पसरा हुआ है। अंततः गर्मी से बेहाल कंपनी कर्मियों ने अपने खर्च पर जनरेटर मंगवाकर किसी तरह गुजारा करने को विवश है। इस बीच यूसील कॉलोनी मुसाबनी में पेयजल की किल्लत न हो, इसको लेकर कम्पनी प्रबंधन की ओर से टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है। बहरहाल देखना यह है कि सरकार का विद्युत विभाग कब जागता है और मुसाबनी यूसील क्वार्टर में विद्युत आपूर्ति कब बहाल हो पाती है। विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण 24 कंपनी कर्मी के परिवार यूसील के टैंकर से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने को विवश है।
0 Comments