उत्पाद विभाग की टीम ने चांडिल के कठजोर में शराब भट्ठी ध्वस्त किया, भारी मात्रा में सामान जब्त The team of Excise Department demolished the liquor distillery in Kathjor of Chandil


सरायकेला : उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा के निर्देशानुसार विभागीय टीम और संबंधित थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर चांडिल थानांतर्गत काठजोर जंगल में संचालित अवैध विदेशी शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान उक्त भट्ठी से करीब 150 लीटर तैयार अवैध विदेशी शराब समेत शराब बनाने में प्रयुक्त सामान, अलग अलग ब्रांड के रैपर आदि बरामद करते हुए जब्त किया गया। हालांकि पुलिस आने की भनक मिलते ही कारोबारी वहां से भागने में सफल रहे। कारोबारियों के सम्बंध में जानकारी जुटाई जा रही है। तत्पश्चात, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments