Breaking News

गम्हरिया में महिला इंटक का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित One day workers conference of Mahila INTUC organized in Gamharia


महिलाएं इंटक से जुड़कर मजबूत कड़ी का करें निर्माण- देविका सिंह
गम्हरिया: महिला इंटक की ओर से गम्हरिया स्थित राजस्थान भवन में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह उपस्थित थी। उन्होंने महिलाओं को उनके हक तथा अधिकारों से परिचित कराते हुए इसे पाने के लिए आगे आने की अपील किया। उन्होंने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में झारखंड इंटक महिलाओं के साथ सदा खड़ा रहेगी और उनकी हर लड़ाई में हरसंभव साथ देगी। उन्होंने महिलाओं से संगठित होकर इंटक के साथ जुड़कर एक मजबूत कड़ी का निर्माण करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि इंटक मजदूरों की सेवा में हमेशा से आगे रही है। कहा कि इंटक का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को उनका हक और अधिकार दिलाना है, जिसके लिए लगातार इंटक आंदोलनरत है और आगे भी आंदोलन करती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन महिला इंटक की झारखंड प्रदेश महासचिव रिंकू रॉय ने किया। उन्होंने भी महिलाओं को इंटक से जुड़ने की अपील किया। इस मौके पर 500 से अधिक संख्या में दिहाड़ी  मजदूर, घरेलू कामगार तथा कंपनियों में कार्य करने महिलाएं मौजूद थी। सम्मेलन में मुख्य रूप से महिला इंटक उपाध्यक्ष उषा सिंह, सचिव शशि आचार्य, मीरा सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close