◆स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनने में मदद करेगा- एमएस राव
जादूगोड़ा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154veen जयंती पर यूसील की तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के अधिकारियों व यूसील महिला क्लब की सदस्यों ने सोमवार को परेड मैदान में संयुक्त रूप से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर परेड मैदान में आयोजित समारोह में कंपनी महाप्रबंधक एम एस राव ने स्वच्छता संकल्प शपथ पत्र पढ़कर लोगों को स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति सजगता ही राष्ट्रपिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अभियान में यूसील की सुरक्षा में जुटी आंध्र प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने भी हिस्सा लिया। जिसकी अगुवाई कंपनी महाप्रबंधक एमएस राव, महाप्रबंधक (कार्मिक) संजय चटर्जी, उप महाप्रबंधक सुमन सरकार समेत महिला क्लब की अध्यक्षा सुवर्णा राव कर रही थी। इस स्वच्छता अभियान में एक सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान का स्वच्छता संकल्प को चरितार्थ करते हुए 50 की संख्या में कंपनी अधिकारी, आंध्र प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स, यूसील महिला क्लब की अध्यक्षा व उनकी टीम ने परेड मैदान, अस्पताल समेत उसके आसपास की साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन का संदेश कंपनीकर्मियों व आसपास के ग्रामीणों को दिया। इससे पूर्व स्वच्छता को लेकर आयोजित ड्राइंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एमएस राव ने पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम ने लोगो को स्वच्छता के प्रति जुनून ने यह साबित कर दिया कि कंपनी द्वारा स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनने में मदद करेगा। इस अभियान में कंपनी महाप्रबंधक एमएस राव, महाप्रबंधक (कार्मिक) संजय चटर्जी, उप महाप्रबंधक सुमन सरकार, माइंस एजेंट किशोर भक्त, मैनेजर पीके नायक, महिला क्लब की अध्यक्षा सुवर्णा राव, सहायक कमांडेंट डी0 हुसेनिया, केजीवीवी स्कूल वेलमुला की छात्र-छात्राओं समेत प्राचार्य नेइस शामिल थे।
0 Comments