कांड्रा-गम्हरिया में विधि विधान से की गई मां लक्खी की पूजा Goddess Lakkhi was worshiped as per rituals in Kandra-Gamharia


गम्हरिया : कांड्रा, गम्हरिया समेत आसपास के क्षेत्रों में पारंपरिक विधि विधान से धन-धान्य की देवी मां लक्खी की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर कांड्रा बाजार स्थित मंदिर में माता लक्खी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ उनकी पूजा-अर्चना की गई। इस पूजनोत्सव में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा के बाद कांड्रा बाजार कमेटी के अध्यक्ष संजय मोहंती के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसादस्वरूप खीर वितरण किया गया। इसके आयोजन में कमेटी के सचिव सरोज बर्मन, उपसचिव निर्मल बर्मन, उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र मार्डी, उपाध्यक्ष संजय हलदर, करमू मंडल, सुमित सेन, जितेंन महतो, विकास सिंह आदि की भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments