Breaking News

आदित्यपुर में प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा निर्मित भव्य दुर्गापूजा पंडाल का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया उदघाटन, कहा पंडाल से झलक रही भारत की समृद्धशाली धरोहर Former Chief Minister Raghuvar Das inaugurated the grand Durga Puja pandal built by Praveen Seva Sansthan in Adityapur


आदित्यपुर : आदित्यपुर में प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा निर्मित भव्य एवं आकर्षक दुर्गापूजा पंडाल का शनिवार देर शाम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया. इससे पूर्व उदघाटन समारोह के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा बनाए गए पंडाल को इस बार दक्षिण भारत के खंडहरनुमा पौराणिक मंदिर का स्वरूप दिया गया है। उदघाटन समारोह से पूर्व प्रवीण सेवा संस्थान पूजा कमेटी के संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोग एवं कॉलोनी वासियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर महिषासुर मर्दिनी को दर्शाते हुए नीमड़ीह के छऊ कलाकारों ने अदभुत नृत्य का मंचन किया जिसे देख दर्शक झूम उठे। इस मौके पर अपने सम्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रवीण सेवा संस्थान और पूर्व विधायक अरविंद सिंह द्वारा प्रतिवर्ष थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है, जो पूरे कोल्हान समेत झारखंड क्षेत्र में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है. लोग दूर-दूर से यहां बने मनोरम दुर्गापूजा पंडाल की एक झलक पाने को आतुर रहते हैं।

पंडाल दर्शा रहा भारत का गौरवशाली इतिहास
दक्षिण भारत के खंडहर नुमा मंदिर के स्वरूप में तैयार हुए दुर्गापूजा पंडाल का उद्धघाटन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पंडाल पौराणिक पुरातत्व की झलक दिखला रहा है, जिससे यह साबित होता है कि पूर्व में भारत का जो समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास रहा है उसमें किस प्रकार बेजोड़ कलाकृति स्वरूप मंदिर का निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान और पूजा- पाठ हमारे भारतीय सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग है। इसी परिकल्पना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं, जिन्होंने वर्षों से लंबित पड़े रामलला के जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण परिकल्पना को साकार किया है। आज प्रधानमंत्री के कारण भारत आध्यात्मिक देश बन रहा है
कहा कि आगामी जनवरी 2024 में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा ,जो हर भारतीय का सपना है। रघुवर दास ने कहा कि वे इस नवरात्र मां दुर्गा से आराधना करते हैं कि झारखंड एक समृद्धशाली राज्य बने। उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष 2024 झारखंड और पूरे देश के लिए मंगलकारी होगा।

महालय से ही पूजा पंडाल के पट खुले ,सबों के लिए होगी अलग व्यवस्था
प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा निर्मित खंडहरनुमा प्राचीन मंदिर स्वरूप पंडाल का उद्घाटन महालय के दिन किया गया। अगले 10 दिनों तक यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की प्रबल संभावना है। पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि कारीगरों ने कड़ी मेहनत कर बेजोड़ पंडाल कलाकृति को अंतिम रूप दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार पंडाल दर्शन में बच्चे, महिलाएं, दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए प्रतिदिन अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी को परेशानी ना हो। इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव उर्फ टुन्नू चौधरी , टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महासचिव आरके सिंह, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा नेता भूपेंद्र यादव, पूजा कमेटी के प्रवक्ता जगदीश नारायण चौबे, अंकुर सिंह समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close