Breaking News

जेजेए जिला कोर कमेटी की बैठक में सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी का हुआ प्रथम विस्तार First expansion of JJA Seraikela-Kharsawan District Committee


सरायकेला : झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन सरायकेला-खरसावां जिला कोर कमेटी की बैठक सरायकेला परिसदन में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में संगठन मजबूती, पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाने, जिले में एसोसिएशन का बैंक खाता खोलने समेत में कई बिंदुओं पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। साथ ही, जिला कमेटी का विस्तार करने का निर्णय भी लिया गया। जिलाध्यक्ष द्वारा संगठन के वरीय पदाधिकारीयों से राय मशवरा कर जिले में कमेटी का प्रथम विस्तार किया गया। इसमे सर्वसम्मति से उमाकांत प्रधान को उपाध्यक्ष, पीतांबर सोय को सचिव, अजीत लाभ को संगठन सचिव और गणेश सरकार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।  बताया गया कि आवश्यकतानुसार,अगली बैठक में पुनः कमेटी का विस्तारीकरण किया जाएगा। इस मौके पर पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर संगठन में अन्य नए सदस्यों को जोड़ने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय पार्षद शेख अलाउद्दीन ने अपने सम्बोधन में संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्यों को एकजुट रहने पर बल दिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अभय लाभ, संयुक्त सचिव मनोज स्वर्णकार, सचिव सुरेंद्र मार्डी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष के०दुर्गा राव, जिला महासचिव बिल्लू शर्मा, विजय साहू आदि उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close