◆गोपालपुर गांव में रावण दहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के वीरग्राम में बीते मंगलवार को विजया दशमी पर कमेटी के सचिव सुंदर लाल दास, अध्यक्ष फणीभूषण महतो समेत सभी सदस्यों की अगुवाई में धूमधाम से मां दुर्गा को विदाई दी गई। इससे पूर्व सिंदूर उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजया दशमी की बधाई दी। ऐसी मान्यता है कि दुर्गापूजा के दौरान मां दुर्गा अपने मायके चली जाती है। दशहरा के दिन उन्हे सिंदूर लगाकर मायके से विदाई दी जाती है। इसके बाद महिलाएं सिंदूर की होली खेलती है। वहीं, गोपालपुर गांव में पोटका विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति में रावण दहन का आयोजन किया गया। इस दौरान झामुमो नेता जगदीश भक्त, नवरंजन भक्त, राजीव भक्त, चक्रधर भक्त, ग्राम प्रधान प्रणव भक्त समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments