उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न District Level Coordination Committee meeting concluded under the chairmanship of DDC


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोऑर्डिनेशन कमिटी (बैंकर्स) की बैठक आहूत की गई। इस मौके पर उन्होंने क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन समेत विभिन्न बिन्दुओं का क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी शाखा प्रबंधक को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन, विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने, कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनो का निश्चित समयावधि में निराकरण करने तथा पंचायतो में विशेष कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को केसीसी का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त पीएमईजीपी अंतर्गत प्राप्त आवेदन का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित कर लोगों को स्वरोजगार से जुड़ने हेतु लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि बैंक शाखाओ में आम जनता को बेहतर सुविधा मिले, ग्रामीणो, लाभुकों के आवेदन पर त्रुटि तथा किसी भी प्रकार की डॉमेंट्स की कमी पे आवेदन रिजेक्ट करने की बजाय उन्हें एक बार मौका दे, उन्हें योजनाओं की जानकारी देकर सहयोग प्रदान करे ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत योग्य लाभुकों तक पहुंचाई जा सके। बैठक में डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शीत, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीबीएम जेएसएलपीएस एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments