Breaking News

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना District Election Officer cum DC flagged off the voter awareness chariot from the Collectorate premises


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता सूची विशेष पुनरनिरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अपर उपायुक्त सह जिला निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानुराम नाग उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दो चरणों में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करने, नाम सुधार तथा पुअर क्वालिटी के कार्ड तथा ब्लैक एंड वाइट फोटो, पुअर क्वालिटी फोटोज का रिप्लेसमेंट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 अंतर्गत 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर 2023 तक सभी पात्र नागरिक जो 01 अक्टूबर 2024 को या उससे पहले 18 वर्ष के हो जाएंगे, वह सभी फॉर्म- 6 भरकर मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए अपने-अपने नजदीकी मतदान केंद्र अवश्य जाएं तथा अपना पंजीकरण करवायें। इसके अलावा प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज विवरणों का संशोधन कार्य भी इस दौरान करवाया जा सकता है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close