Breaking News

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने किया समीक्षा DC reviewed the schemes run under the Social Welfare Department


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर समेत सभी महिला एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,  सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना समेत अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभुको को जोड़ने व विभिन्न योजना अंतर्गत लंबित आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें तथा विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। इस मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर किए जा रहे चयन में विभागीय दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने तथा कार्य में प्रगति लाने का निर्देश भी दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण करने, क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर नजदीकी एमसीसी में भर्ती कर उचित इलाज कराने, वीएचएसएनडी में सभी महिलाओं व किशोरियों का हीमोग्लोबिन जांच करने तथा एनीमिक पाई जाने वाली महिलाओं को उचित इलाज के साथ पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने समेत उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीसी ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में विद्युत एवं पेयजल की कनेक्शन सुनिश्चित करने और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से क्षेत्र में प्रश्नों के दौरान हेपेटाइटिस-बी समेत अन्य टीकाकरण के संबंध में गर्भवती माता व उनके परिवार के लोगों को जागरूक करने तथा संस्थागत प्रसव के लिए भी उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close