Breaking News

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति छोटा गम्हरिया के पंडाल में होगा बद्रीनाथधाम का दर्शन Darshan of Badrinathdham will be held in the pandal of Sri Sri Sarvajanik Durga Puja Committee Chhota Gamhariya


गम्हरिया : छोटा गम्हरिया में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति की ओर से बनवाए जा रहे पंडाल में श्रद्धालु इस वर्ष क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। श्रद्धालु इस वर्ष यहां बद्रीनाथधाम का दर्शन कर सकेंगे। प0 बंगाल के मिदनापुर के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा बद्रीनाथधाम का रूप देते हुए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुसेन महतो और सचिव फुलकान्त झा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष करीब चार लाख की लागत से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसे सुसज्जित विद्युत सज्ज़ा कर आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र का यह सबसे पुरानी दुर्गापूजा कमेटी है जो इस वर्ष अपना 45वां स्थापना दिवस मना रहा है। वर्ष 1978 में जमशेदपुर के दिवंगत सांसद सुनील महतो द्वारा इसकी स्थापना की गई थी। तबसे लगातार यहां पूजा का आयोजन किया जा रहा है। महापंचमी के अवसर पर पंडाल का उदघाटन कर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खोला जाएग
पूजा कमेटी के वर्तमान सदस्यगण:
संरक्षक- खांदो देवी, सुमन महतो, अध्यक्ष-सुसेन महतो, सचिव- फुलकान्त झा, उपाध्यक्ष- द्विजपद महतो, अजीत कुमार महतो, रतन महतो, अमृत महतो, कार्तिक महतो, नारायण महतो, शंकर महतो, देवराज महतो, अरुण महतो व हेमंत महतो, सह सचिव- चंद्रनाथ महतो, वरुण महतो, आशुतोष महतो, राजेन्द्र नाथ महतो, मनोहर तुलस्यान, जगबंधु महतो, सूरज लाल महतो, भगीरथ महतो, सुकलाल महतो, सुब्रतो महतो, मोनू झा, बादल महतो व महेंद्र महतो तथा कोषाध्यक्ष- बाबू मिश्रा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close