◆शहीदों के नाम पर राजनीति करने वालों के दिन समाप्ति की ओर - हरेलाल
चांडिल : तिरुलडीह गोलीकांड के शहादत दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के नेता हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ताओं ने चांडिल प्रखंड के कुरली, चौका मोड़, ईचागढ़ प्रखंड के चोगा, आदारडीह, कुकडू प्रखंड के तिरुलडीह शहीद बेदी, तिरुलडीह मोड़, कुकडू प्रखंड मुख्यालय तथा सिरुम मोड़ पर स्थित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद धनंजय महतो के पैतृक गांव आदरडीह में स्थित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के पश्चात हरेलाल महतो ने शहीद धनंजय महतो की पत्नी बारी देवी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उसके बाद वहाँ से सैकड़ों की संख्या में आजसू के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में तिरुलडीह पहुंचे जहां श्रद्धांजलि देने के पश्चात मोटरसाइकिल जुलूस कुकडू व सिरुम पहुंची। इस मौके पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि शहीदों के नाम पर राजनीति करने वालों के दिन समाप्ति की ओर है। तिरुलडीह गोलीकांड के शहीद अजीत महतो एवं धनंजय महतो के नाम पर राजनीति करके कई लोग सत्ता में आए, उन्हें जनता ने विधानसभा भेजा। जनता को उम्मीद थी कि ईचागढ़ विधानसभा के शहीदों को सम्मान मिलेगा, जनता के समस्याओं का समाधान होगा। लेकिन जनता के उम्मीद के विपरीत काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर अजीत महतो व धनंजय महतो आंदोलन करते हुए शहीद हुए थे, वह मुद्दा आज भी जिंदा है। उन मुद्दों पर कोई बात भी नहीं करना चाहता है। हरेलाल महतो ने कहा कि अजीत महतो और धनंजय महतो के संघर्ष और त्याग को कब सम्मान मिलेगा? उन्होंने कहा कि जब तक ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई आदि की समुचित व्यवस्था नहीं उपलब्ध होगी, तबतक शहीदों के सपने अधूरे रहेंगे। इस मौके पर शहीद धनंजय महतो की पत्नी बारी देवी, शहीद पुत्र उपेन चंद्र महतो, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, सुसेन महतो, गुरूपद सोरेन, दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, अरुण महतो, तुलसी महतो, जीतू महतो, माधव सिंह मुंडा, दिलीप प्रमाणिक, योगेंद्र महतो, गुरुचरण महतो, दामोदर सिंह मुंडा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments