Breaking News

समय ग्रुप के माइलस्टोन प्रोजेक्ट 'द सफायर' का शुभारंभ 29 अक्टूबर को सतवाहिनी में Samay Group's milestone project 'The Sapphire' inaugurated on 29th October at Satbahini


गम्हरिया :  मेसर्स समय होम्स ग्रुप के माइलस्टोन प्रोजेक्ट 'द सफायर' का शुभारंभ आगामी रविववार, 29 अक्टूबर को आदित्यपुर ननि क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के सतवाहिनी स्थित प्रोजेक्ट में होगा इस सम्बन्ध में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए ग्रुप के निदेशक राजेश सिंह ने बताया कि प्रदूषण मुक्त और बिल्कुल हरे-भरे वातावरण के बीच बनाए जा रहे माइलस्टोन प्रोजेक्ट 'द सफायर' में इंडोर स्वीमिंग पुल, ईवी चार्जिंग प्वांइट के साथ कार पार्किंग, मेडिटेशन एवं योगा सेन्टर, सीसीटीवी कैमरा, डेकोरेटिव डोर, इलेक्ट्रिॉनिक कंट्रोल यूनिट, एल्डर्स प्ले एरिया, भूकंपरोधी तकनीक, एक्सटेन्सिव लैंडस्केप, अग्निशमन यंत्र, गैजेबो सिटिंग, जिम, गार्बेज कलेक्शन, जेनेरेटर पावर बैकअप, आईएसआई फिटिंग के साथ फायर प्रुफ कॉपर वायर पाइपलाईन के साथ एलपीजी गैस कनेक्शन, क्लब हाउस एवं मल्टीपरपस कम्युनिटी हॉल, प्यूरीफायर ड्रिंकिंग वाटर, प्रदूषणरहित वातावरण, प्रीमियम फिटींग्स, पोडियम गार्डेन, आरसीसी फ्रेमवर्क, रिलेक्सोलॉजी पाथवे, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, शॉपिंग एरिया, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर पावर स्ट्रीट लाईट, स्ट्रेचर लिफ्ट, स्वीमिंग पुल, स्ट्रेटेजिक लोकेशन, बच्चों के लिए प्ले एरिया, यूपीवीसी एल्यूमीनियम स्लाईड विंडो, विटिफाइड टाइल्स, विजिटर्स पार्किंग, वाटरप्रूफिंग, वाटर फाउंटेन, 3न. लिफ्ट 4 यूनिट / फ्लोर की सुविधा, चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था, ओपेन एमपी थियेटर, बास्केट बॉल कोट, इंडोर गेम्स, पार्क, आदि की सुविधा होगी। इस प्रोजेक्ट में रूफ गार्डन के साथ विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें योगा, मेडिटेशन के साथ साथ टहलने व बैठने की सुविधा होगी। साथ ही, इस प्राजेक्ट में बिल्डिंग्स के उपर एक स्पेशल हैंगिंग ट्रैक बनाई जा रही है जो जमीन से लगभग 200 फीट उपर होगी और इसकी लंबाई लगभग 1200 मीटर और चौड़ाई लगभग 6 मीटर होगी। इसमें लैंडस्केपिंग के साथ-साथ योगा, मेडिटेशन एवं ओपेन जिम की व्यवस्था होगी ताकि शुद्ध एवं स्वच्छ ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। इस हैंगिंग ट्रैक तक जाने के लिए अलग-अलग 4 बड़े हाई स्पीड लिफ्ट भी लगाए जाएंगे जिससे ग्राउंड से सीधे पार्किंग ट्रैक तक सुगमतापूर्वक लोग आ-जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में एक से चार बेडरूम तक के लग्जरी फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा कुछ चार बेडरूम के बंगलो/ट्रिपलेक्स का निर्माण भी किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित समय होम्स के निदेशक भारती सिंह ने बताया कि 'द सफायर' के शुभारम्भ के अवसर पर विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे मुंबई के फ़िल्म स्टार अक्षरा सिंह, लिपिका सामंता और उनकी टीम शिरकत करेंगी। प्रेस वार्ता में कंपनी के एडवाइजर डॉ0 एमएस सिंह 'मानस', प्रबंधक मिथुन बनर्जी और चरणजीत सिंह भी मौजूद रहे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close