Breaking News

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन को लेकर डीसी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ की बैठक DC held a meeting with members of recognized political parties


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करने, नाम सुधार तथा पुअर क्वालिटी के कार्ड तथा ब्लैक एंड वाइट फोटोज, खराब क्वालिटी के फोटो को बदलने का कार्य किया जाएगा। बताया गया कि अभियान के तहत विभिन्न माध्यम से लोगो को योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत-मतदाताओं एवं अन्य बूथ पर सिफ्ट किए गए मतदाताओं का नाम हटाने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा समावेशी सप्ताह के तहत 28 नवंबर'2023 को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह एवं दुरुस्त क्षेत्रो में रहने वाले जनसमूह को विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में निबंधन कराया जाएगा। बताया गया कि उपरोक्त तिथि को सभी रैन बसेरा / आश्रय गृह में आवसित पात्र नागरिकों तथा सभी पात्र बेघर असहाय का निबंध हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। वही 30 नवंबर एवं 01 दिसंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु की दिव्यांगजनों के निबंध एवं मतदाता मार्केटिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। आगामी 02 दिसंबर को सभी पात्र ट्रांस जेंडर, सेक्स वर्कर्स, वूमेन इन डिफिकल्ट सरकमस्टेंसस के निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा 03 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों के पंजीकरण निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें फैसिलिटेटर करने के लिए आवश्यक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को क्षेत्र में छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा भावी मतदाताओं एवं दिव्यांग जनों को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने में स्थानीय स्तर पर सहयोग करने तथा क्षेत्र नें लोगो को भी मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देकर जागरूक करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त के साथ उप-निर्वाचन पदाधिकारी कालूराम नाग, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close