◆कामगारों कोअधिकतम 92,234 रुपए और न्यूनतम 53, 245 रुपए मिलेंगे बतौर बोनस
गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित रामकृष्णा फॉर्ज़िंग्स लिमिटेड, प्लांट एक में प्रबंधन व मान्यता प्राप्त यूनियन रामकृष्णा फोर्जिंग्स कामगार संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई सौहार्द्रपूर्ण वार्ता में इस वर्ष सभी स्थायी कामगारों को 18 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बनी। सम्पन्न हुए समझौते के अनुसार, इस वर्ष सभी स्थायी कामगारों को अधिकतम बोनस की राशि के रूप में 92,234 रुपए तथा न्यूनतम बोनस राशि 53,245 रुपए मिलेगा। बताया गया है कि बुधवार को ही सभी कामगारों के बैंक खाता में उनकी बोनस की राशि भेज दी जाएगी। समझौता पत्र पर प्रबंधन की ओर से सीपीओ एसपी सेनापति, प्लांट हेड एम बालामुरली कृष्णा, एचआर प्रबंधक रिंटू मुखर्जी तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष अभय कुमार लाभ, उपाध्यक्ष दिनेश राम, महामंत्री तारकेश्वर यादव, सह सचिव विपुल गोलदार, संगठन सचिव जीपी दास, कोषाध्यक्ष अच्छेलाल यादव, कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र सिंह, मुंशी यादव और नवल झा ने हस्ताक्षर किए। बताया गया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कामगारों को 14 हजार से 18 हजार रुपए अधिक लाभ प्राप्त होगा। बोनस समझौता सम्पन्न होने पर कामगारों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने यूनियन पदाधिकारीयों और प्रबंधन को बधाई दी है।
0 Comments