विधायक सविता महतो की पहल पर ईचागढ़ विधानसभा के 12 सड़कों का निकला टेंडर On the initiative of MLA Savita Mahato, tender for 12 roads of Ichagarh Assembly was issued


चांडिल : ईचागढ़ विधायक सविता महतो के प्रयास से ईचागढ़ विधानसभा के 12 महत्वपूर्ण सड़कों का टेंडर निकला गया। इसमें नीमडीह प्रखंड के रामनगर बांदु पथ से हेवन से लावा होते हुए अण्डा तक पथ सुदृढ़ीकरण, कुकड़ू प्रखंड के रुपरु से सीरुम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, लेटमदा से जारगो तक के पथ का सुदृढ़ीकरण, डेरे से रेलवे लाईन तक पथ का सुदृढ़ीकरण, छातारडीह से जारगो मोड़ भाया महादेवबेड़ा तक पथ का सुदृढ़ीकरण आदि के लिए तेरह करोड़ चौहतर लाख चौदह हजार सात सौ रुपए तथा ईचागढ़ प्रखंड में आरईओ रोड से कुंद्रीलोंग ग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुंद्रीलोंग(भागाबांध) से धातकीडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, बड़ाआमड़ा से जाहेरडीह भाया सिलदा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, गौरांगकोचा से करनडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, नागासेरेंग से कुटाम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुटाम से काठघोड़ा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, नागासेरेंग बाजार से डूंगरीडीह भाया आमनदीरी सीमा तक पथ का सुदृढ़ीकरण आदि के लिए चौदह करोड़ सैतालिस लाख ईकतीस हजार दो सौ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले सड़क का टेंडर निकला गया। विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इन 12 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण होने से इसका लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की बहूप्रतिक्षित मांग अब जल्द पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि उक्त सड़कों का निर्माण होने से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास की लकीरें दिखेगी।

Post a Comment

0 Comments