गम्हरिया : माता भवानी के पट खुलते ही क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। इसके मद्देनजर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से भीड़ से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। इसके तहत ज्यादातर सवारी गाड़ियों की शहर में नो इंट्री रहेगी। यह रूट 21 से 24 अक्तूबर यानी महासप्तमी से लेकर विसर्जन की तिथि तक लागू रहेगा। कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार, उपरोक्त तिथियों को दोपहर 12 बजे से दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। बताया कि चौका व चांडिल से कांड्रा की ओर आने वाले भारी वाहनों को गिद्दीबेड़ा टॉल पर रोक दिया गया है। वहीं, आदित्यपुर से कांड्रा और सरायकेला से कांड्रा की ओर आने वाले भारी वाहनों को कांड्रा टॉल प्लाजा में रोक दिया गया है। इसके अलावा जगह- जगह भारी संख्या में जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।