आदिवासी कुड़मी समाज की महिलाओं ने किया पांच दिवसीय करमा पर्व का शुभारंभ Women of tribal Kudmi community inaugurated the five-day Karma festival


गम्हरिया : आदिवासी कुड़मी समाज, गम्हरिया प्रखंड महिला समिति के सदस्यों तथा उत्तमडीह की महिलाओं के देखरेख में बच्चियों ने  गौरी-पुड़िसिली घाट से जावा उठाकर पांच दिवसीय करम पर्व का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चियों द्वारा चार दिनों तक जावा रानी की पूजा-अर्चना के बाद 25 सितंबर को करम डाली गाड़कर करम पूजा किया जाएगा। इसके पश्चात आगामी 26 सितंबर को करम राजा डाली और जावा रानी का विसर्जन कर पांच दिवसीय करम पर्व का समापन होगा।

Post a Comment

0 Comments