Breaking News

छोटा गम्हरिया में ग्रामीणों ने किया जुस्को द्वारा रैयती भूमि से केबल ले जाने का विरोध, एसडीओ ने किया स्थल निरीक्षण Villagers in Chhota Gamhariya protested against Jusco taking cable from Raithi land, SDO inspected the site


गम्हरिया : प्रखंड के छोटा गम्हरिया मौजा अंतर्गत मधुसूदन मैदान में रैयती जमीन होकर अंडरग्राउंड विद्युत लाइन ले जाने को लेकर सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने गम्हरिया थानेदार सुषमा कुमारी के साथ शनिवार को स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भूमि का स्थल निरीक्षण कर जायजा भी लिया। स्थल निरीक्षण कर एसडीओ के लौटने के बाद उक्त स्थल पर स्थानीय कई ग्रामीण इकठ्ठा हुए और रैयती जमीन होकर जुस्को का अंडरग्राउंड विद्युत लाइन ले जाने का विरोध किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासन का भय दिखाकर कंपनी अंडरग्राउंड विद्युत लाइन ले जाने का प्रयास कर रही है, पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैयत जमीन अधिग्रहण करने के लिए प्रशासन को विधिवत सूचना देनी चाहिए थी। उसकी लंबी प्रक्रिया है। ऐसा नहीं कर कंपनी प्रशासन का भय दिखाकर जबरन अंडरग्राउंड विद्युत लाइन ले जाना चाहती है जो होने नहीं दिया जाएगा। बताया गया है कि इससे पूर्व एसडीओ द्वारा गम्हरिया थाना में रैयातदारों को वार्ता के लिए बुलाया गया था। किंतु, कोई भी रैयतदार वार्ता में नहीं पहुंचे। उसके बाद एसडीओ स्वंय थाना प्रभारी के साथ उक्त स्थल का जायजा लेने पहुंचे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close