Breaking News

यूसील के जमीनदाता कम्पनीकर्मी उतरे हड़ताल पर, उत्पादन ठप्प UCIL's landowner company workers go on strike, production halted


जमीन के बदले पीढ़ी दर पीढ़ी आश्रितों को नौकरी दे कम्पनी प्रंबधक- ज़मीनदाता 
जादूगोड़ा : यूसील के करीब 850  जमीनदाता कम्पनीकर्मी गुरुवार से  जमीन के बदले पीढ़ी दर पीढ़ी आश्रितों को नौकरी देने समेत अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर यूसील की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट गेट को जाम कर प्रदर्शन किया गया। कर्मियों के इस हड़ताल से करीब एक हजार टन यूरेनियम अयस्क का उत्पादन पूरी तरह ठप्प रहा। प्रातःकाल से ही यूसील के नरवा पहाड़ यूरेनियम विस्थापित कम्पनी गेट को जाम कर दिया और किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी जाने नही दिया। उन्होंने मांग किया है कि जिस तरह देश में बढ़ती यूरेनियम की मांग को पूरा करने और माइंस खोलने हेतु पूरी जमीन उन्होंने कम्पनी को दी। उसी तरह कंपनी भी विस्थापित  परिवार को सेवानिवृत के बाद नौकरी दे ताकि सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें भूमिहीन होने का दंश झेलना ना पड़े। बताया कि भूमि देने के बाद आगे की पीढ़ी की जीविका खत्म हो गई है और वे सड़क पर आ रहै है। ऐसे में जमीनदाता को कम्पनी प्रबंधक संरक्षण देते हुए जब तक प्लांट चलती है, तबतक परिवार के आश्रित को नौकरी दे। उनका तर्क है उनकी नौकरी तो चली गई लेकिन उनकी जमीन से यूरेनियम खनन के मार्फत देश रौशन हो रहा है जिसकी कीमत के तौर पर पीढ़ी दर पीढ़ी को नियोजन देकर बदहाली से विस्थापित को उबारे। इसके अतिरिक्त अन्य मांगो में यूसील में ठेके में कार्यरत विस्थापितों को स्थायी करने, मृतक विस्थापित और अन्य आश्रितो समेत वर्ष 2015 से 2023 तक सेवानिवृत्त विस्थापित के आश्रितों को नियोजन देने की मांग भी शामिल है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close