Breaking News

यूसील के महाप्रबंधक( कार्मिक ) एसके शर्मा ने प्रेस वार्ता कर गिनाई उपलब्धियां, शनिवार को होंगे सेवानिवृत्त UCIL GM (Personnel) SK Sharma enumerated the achievements in a press conference


जादूगोड़ा : यूसील के महाप्रबंधक(कार्मिक) एसके शर्मा शनिवार को सेवानिवृत हो जाएंगे। सेवानिवृत्ति से एक दिन पूर्व उन्होंने यूसील गेस्ट हाउस में अंतिम प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने जादूगोड़ा की खूब तारीफ की। कहा कि जादूगोड़ा सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त जगह है। यहां मूलभूत सुविधा आसानी से सुलभ है। इसका महत्व यहां के लोग नही समझ पाते हैं। क्षेत्र के बाहर रहने पर इसके मूल्य का अहसास कराता है। उन्होंने कंपनी में पद पर रहते हुए स्वंय के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हर बताया कि यूसील कर्मियों का पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल सुविधा डेढ़ लाख का पैकेज कंपनी की ओर से लागू है। ग्रुप इंश्योरेन्स होने के बाद ज्यादा फायदा होगा। जिसके लिए कार्य गति से चल रहा है। इसके तहत इंश्योरेंस राशि का आधा प्रीमियम करीब 5 हजार रुपए सेवानिवृत्त कर्मचारी को जमा करना होगा जबकि शेष प्रीमियम की राशि कंपनी भुगतान करेगी। उन्होंने बीते वर्ष 2018 में हुए दस वर्षीय वेतन समझौता को सबसे बेहतर बताया और इसे श्रमिकों के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने जानकारी दी कि यूसीलकर्मी की सेवा के दौरान बीच में मौत होने पर आश्रित परिवार को राहत देते हुए उनसे कम्पनी क्वार्टर  खाली नही कराया जाता, स्कूल में पढ़ाई की सुविधा और मेडिकल  जारी रखी जाती है। यह उनके कार्यकाल का देन है। कम्पनी के  रैयतदारो को रोजगार देने में तेजी लाई गई है। इस मौके पर यूसील के अध्यक्ष डॉ0 सीके अस्नानी, पीके पहाड़ी, रोहित आरपी कुजूर समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close