प्रदेश कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में मंडल और बूथ कमेटी गठन की समीक्षा Review of formation of Mandal and Booth Committee in the organizational meeting of State Congress

सरायकेला : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक समीक्षा बैठक प्रदेश मुख्यालय रांची में आयोजित किया गया। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार, जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव अजय सिंह आदि ने भी भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया। इस बैठक में पंचायत मंडल एवं बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा की गई।  इस दौरान बताया गया कि
सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 131 पंचायत में कांग्रेस समिति का गठन किया जाना है जिसमें 90 से अधिक पंचायत में पंचायत स्तरीय कांग्रेस समिति का गठन सफलतापूर्वक कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में किया जा चुका है। इसके अलावा 17 मंडलों में 14 मंडल कमेटी का गठन हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष ने सरायकेला-खरसावां जिले में कांग्रेस कमेटी की सक्रियता एवं कार्यक्रमों की सफलता हेतु जिला कांग्रेस कमेटी की सराहना किया तथा और भी बेहतर तरीके से आगे कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विधानसभा प्रभारी को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी विधानसभा प्रभारी सिर्फ अपने-अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र में सक्रीयतापूर्वक कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे एवं इसकी रिपोर्ट जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव को समर्पित करेंगे। मौके पर खरसावां विधानसभा प्रभारी राकेश तिवारी भी उपस्थित थे।
जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने  जिले में सांगठनिक गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष लिखित में रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार एवं जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो और बंधु तिर्की को पुष्पगुच्छ  एवं अंग वस्त्र प्रदान कर अभिनंदन  किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad