निवर्तमान जीएम से पदभार ग्रहण करते नये जीएम राकेश कुमार
★नई जिम्मेदारी मिलने के बाद राकेश कुमार को बधाई देने वालो का लगा तांता
जादूगोड़ा : यूसील के महाप्रबंधक (कार्मिक) एसके शर्मा शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जिम्मेदारी अब राकेश कुमार संभालेंगे। सेवानिवृत्त जीएम शर्मा ने शनिवार को कम्पनी के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) राकेश कुमार को विधिवत लिखित तौर पर अपने कार्यालय में प्रभार सौपा। इधर, नई जिम्मेदारी संभालने के बाद यूनियन नेताओं समेत अन्य कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंच कर तथा दुरभाष पर उन्हें बधाई दी। दिनभर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। यूरेनियम कामगार यूनियन के पूर्व महामंत्री राजाराम सिंह, रमेश मांझी, सुरजीत सिंह, आनंद महतो आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि पूर्व की तरह ही यूनियन और प्रबंधन के बीच मधुर संबंध कायम रहेगा।जिसके बदौलत कम्पनी यूरेनियम उत्पादन व उत्पादकता के क्षेत्र पहले से ज्यादा आगे बढ़ेगा।