गम्हरिया : कांड्रा, गम्हरिया समेत सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है। रविवार को क्षेत्र में बाबा विश्वकर्मा पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करने के लिए पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। कांड्रा बस स्टैंड, गम्हरिया टेम्पो स्टैंड समेत औद्योगिक क्षेत्र की लगभग सभी कंपनियों में बाबा विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम के साथ की जाती है। इसके अलावा क्षेत्र में स्थापित गैराज और हार्डवेयर की दुकानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा के लिए तैयारी अंतिम चरण में हैं। वहीं, विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार में फूल-माला, झालर व सजावट के सामानों की दुकानें भी सज गई हैं जहां खरीददारी के लिए ग्राहक भी उमड़ रहे हैं। मूर्तिकार भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को अंतिम रूप देकर पूजा कमेटियों को डिलीवरी करने में व्यस्त है। पूजा के दौरान कई जगहों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी भी की जा रही है।
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान