Breaking News

विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक People were made aware by taking out Prabhat Pheri on behalf of Legal Services Authority


चांडिल : नालसा, नई दिल्ली और झालसा, रांची के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत  चांडिल में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इस दौरान चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय से प्रभात फेरी निकाली गई. चांडिल बाजार तक प्रभात फेरी पहुंचने के दौरान लोगों को जागरूक किया गया। इसके तहत प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक किया गया। बताया गया है कि विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आगामी 25 दिसंबर तक हर मंगलवार को सुबह जागरूकता और आउटरीच अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ न्यायाधीश, अधिवक्ता व सभी न्यायकर्मी भी शामिल हो रहे हैं।
जानकारी देते हुए सरायकेला- खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि आगामी सौ दिनों तक चलाए जाने वाले इस जागरूकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान निश्चित तिथि व समय पर प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को विधिक जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान डैम रोड स्थित एसबीआई के सामने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अभियान मे चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय के एडीजे एसएन सिन्हा, एसीजेएम आरपी तिवारी, एसडीजेएम एए सिन्हा, अनुमंडल बार एसोसिएशन से संजय कुमार साह, देवाशीष कुंडू, अशोक कुमार झा, महेंद्र कुमार महतो, कमलेश कुमार सिंह, असीम कुमार, देविका सिंह, विश्वनाथ कालिंदी, सोमा दास समेत सभी पीएलवी, न्यायकर्मी व काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close