Breaking News

एक्सआईटीई कॉलेज में मीडिया साक्षरता पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन One day workshop on media literacy organized in XITE College


गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज, गम्हरिया में मीडिया साक्षरता पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मीडिया साक्षरता प्रशिक्षक के रूप में मौजूद वायरल कंपनी की संस्थापक अंतरा बसु ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया में निरंतर परिवर्तन हो रहा है। आज उसके महत्व को कम नहीं किया जा सकता है। हम सभी समाचार के उपभोक्ता हैं और उसमे प्रकाशित जानकारियों को व्यक्तिगत रूप से समझना महत्वपूर्ण है। अतः इसके लिए उसके विश्लेषण करने की प्रक्रिया की दक्षता को हमें विकसित करना होगा। मीडिया में फेक न्यूज़ और गलत सूचना की पहचान कर उसको शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान ने इस तरह की कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को आवश्यक मीडिया साक्षरता से जोड़ने का जो कौशल दिखाया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इससे छात्र-छात्राओं को निकट भविष्य में मीडिया साक्षरता कौशल से बदलते हुए परिवेश में मीडिया दृश्य से संवाद कर सकेंगे तथा तथ्यों की भ्रांति की पहचान कर सकेंगे। इस  मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो0 अकींचन, प्रो0 अमित, उप प्राचार्य फादर मुक्ति समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज के ब्रांडिंग और संचार प्रमुख आशीष सिंह का अहम योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close