सरायकेला : एसपी कार्यालय की ओर से जिले के तीन पुलिस इंस्पेक्टर के स्थानांतरण सम्बन्धी जारी अधिसूचना रद्द हो सकती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के लिए तत्काल उन सभी इंस्पेक्टर का स्थानांतरण- पदस्थापन को कुछ दिनों के लिए टाले जाने की संभावना है। गौरतलब है कि जारी अधिसूचना के अनुसार, आदित्यपुर के थाना प्रभारी को सीसीआर में तबादला किया गया है जबकि अभियोजन कोषांग में पदस्थापित 1994 बैच के दारोगा राजेन्द्र प्रसाद महतो को आदित्यपुर थाना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। वही, सीसीआर में पदस्थापित श्रीनिवास सिंह का पदस्थापना अभियोजन कोषांग में किया गया है।
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान