चांडिल : नालसा, झालसा एवं डीएलएसए, सरायकेला के निर्देशानुसार आयोजित सौ दिवसीय कार्यक्रम के तहत अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल की ओर से मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गई। इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीएलएससी सचिव सह एसडीजीएम अमित आकाश सिन्हा, चांडिल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अशोक झा, संजय साह, देबाशीष कुण्डू, महेंद्र महतो, कमलेश सिंह, विश्वनाथ कालिन्दी समेत अनुमण्डलीय सिविल कोर्ट के काफी संख्या में कर्मचारी व पीएलवी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एसडीएलएससी सचिव ने किया। इस दौरान आम लोगों को पॉस्को एक्ट, बाल विवाह आदि से सम्बन्धित जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
0 Comments