चांडिल : झामुमो अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष समशेर अली विगत कुछ महीनो से बीमार चल रहे हैं। उनका ईलाज ब्रम्हानंद अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है। सोमवार को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो उनके बेटी के मानगो स्थित आवास पहुंचे और कुशलक्षेम जाना। साथ ही,उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लिया। इस दौरान विधायक ने झामुमो अल्पसंख्यक नेता को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करने को कहा। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मो0 नौशाद, कपाली नगर अध्यक्ष इनामूल हक एवं उनके परिजन मौजूद थे।
0 Comments