यूसील के नरवा पहाड़ ठेका मजदूरों के अनियमित वेतन भुगतान का मामला पहुंचा चाईबासा सहायक श्रमायुक्त के पास, जांच के बाद संवेदक के खिलाफ कारवाई का मिला आश्वासन The matter of irregular salary payment of Narva Pahad contract workers of UCIL reached Chaibasa Assistant Labor Commissioner


जादूगोड़ा : यूसील के नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट के ठेका मजदूरों  की अनियमित वेतन भुगतान का मामला गरमा गया है। बीते कई वर्षों से कंपनी की आठ ठेका कम्पनी की ओर से समय पर वेतन भुगतान नही करने से आक्रोशित मजदूरों ने झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सुधीर सोरेन की अगुवाई में सोमवार को चाईबासा स्थित सहायक श्रमायुक्त के कार्यालय पहुंच कर इस बावत शिकायत की गई। उक्त शिकायत के आलोक में सहायक श्रमायुक्त की ओर से यूसील के आठ संवेदक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस बाबत ठेका मजदूर नेता सह पोटका प्रखंड झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बताया कि बीते कई सालो से यूसील की नरवा पहाड़ ठेका मजदूर का वेतन समय पर कभी नही मिला। मजदूरों को अपना वेतन पाने के लिए हड़ताल का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में अनियमित वेतन भुगतान को लेकर चाईबासा स्थित सहायक श्रमायुक्त के समक्ष गुहार लगाई गईं है। उन्होंने बताया कि नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूरों को अगस्त माह का वेतन भी अभीतक किसी ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। इसकी भी शिकायत की गई है। गौरतलब है कि कंपनी में प्रत्येक दो-तीन महीनो के अंतराल में  मासिक वेतन से वंचित कर मजदुरों को परेशान किया जा रहा है जिससे तंग होकर आज ठेका मजदूर यूनियन ने सहायक श्रम आयुक्त का दरवाजा खटखटाने को विवश होना पड़ा। बताया गया है कि ऐसे संवेदकों में  मेसर्स पीएस कंस्ट्रक्शन, मेसर्स जयराज अर्थ मूवर्स एंड कांट्रेक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स पीएस कंस्ट्रक्शन, सिविल मेंटेनेंस,संपदा क्षेत्र के मेसर्स मनोरंजन कुमार, पंप ऑपरेशन के मैसर्स पीएस कंस्ट्रक्शन, कैंटीन के मेसर्स जयशंकर कैटरर, अतिथि गृह के मेसर्स दास कंस्ट्रक्शन और सिविल मेंटेंनेंस ,माइंस क्षेत्र के मेसर्स स्कोर इंटरप्राइजेज शामिल है। ज्ञापन सौपने वालों में में मजदूर नेता
युसिल विस्थापित कमेटी के महासचिव पालू राम मार्डी, अध्यक्ष सुधीर सोरेन, महासचिव विद्यासागर दास, कोषाध्यक्ष बिशु बास्के, लव किशोर मारवाड़ी, महेंद्र हेंब्रम, जोगन टुडू, कृष्ण टुडू आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad