गम्हरिया : एक कदम सरकारी स्कूल की ओर अभियान के तहत बच्चों में छुपी हुई बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से आवर क्लासेज की ओर से रेलवे इंस्टिट्यूट सीनी में बच्चो के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी विद्यालय के भी काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान सभी बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शित किया। इस दौरान मुख्य रूप से विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रांकन प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बाद सभी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सना कैरियर पॉइन्ट के निदेशक डॉ0 सनातन महतो, दुग्धा पंचायत के उपमुखिया दिलीप महतो, युधिष्ठिर महतो, जय महतो, विवेक कुमार, प्रकाश महतो, राजू महतो आदि उपस्थित थे।
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान