सरायकेला : चांडिल से सरिया लदे ट्रक की चोरी कर खरसावां में बेचने का प्लान बनाने वाले दो आरोपियों को खरसावां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में आदित्यपुर-दो के मार्ग संख्या चार निवासी सुनील कुमार दुबे और गम्हरिया निवासी नीरज चौबे शामिल है. पुलिस ने सरिया समेत ट्रक को जब्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस सम्बंध में खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा ने बताया कि बीते 28 जुलाई की रात ट्रक (संख्या- एनएलO1जी/ 7119) से गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर स्थित बीके स्टील कंपनी से सरिया लेकर पटना की ओर जा रही थी. इसी क्रम में ट्रक चालक ने गाड़ी के ब्रेक डायफ्रम से हवा लीक होने के कारण एनएच 33 पर चांडिल स्थित लाल फिलिंग स्टेशन के पास ट्रक को खड़ा कर दिया था. देर रात आरोपियों ने नकली चाबी की मदद से ट्रक को स्टार्ट कर ले भागे और उसे खरसावां में बेचने के लिए आए थे. इसी दौरान खरसावां पुलिस को इसकी भनक मिल गई. तत्पश्चात पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया. हालांकि इस दौरान पुलिस को चोरों का पता नहीं चल पाया. टेक्नीकल सेल की मदद से पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ निकालने में सफलता पाई.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments