.
जादूगोड़ा : यूसील में वर्षो से लंबित यूनियन का चुनाव समेत अन्य जन मुद्दो की अनदेखी पर झारखंड आंदोलनकारी सूर्य सिंह बेसरा जादूगोड़ा मे गुरुवार को सभा कर कम्पनी प्रबंध पर बिफरे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इस बाबत एक प्रतिनिधिमंडल सहायक श्रमायुक्त, चाईबासा को ज्ञापन सौपेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली नवगठित श्रमिक संगठन भारतीय कामगार श्रमिक संघ को मजदूरों का भारी समर्थन प्राप्त है। ऐसे में कम्पनी प्रबंधक जनमत संग्रह के जरिए पांचों यूनियन का चुनाव कराकर चुनी हुई यूनियन को मान्यता दे ताकि मजदूरों का भला हो सके। उन्होंने जानकारी दी कि यूसील में स्वैच्छिक इस्तीफा योजना को लेकर धनबाद कोर्ट में अगली सुनाई आगामी 10 अक्टूबर को होनी है। ऐसे में कम्पनी प्रबंधक सुनवाई में हिस्सा नही लेगी तो वे दिल्ली कुच करेंगे और क्षेत्र के सांसद विद्युत महतो से मुलाकात कर मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ले जाएंगे ताकि 126 कम्पनी पुत्रों का भविष्य सुरक्षित बचाया जा सके। मृतक आश्रितों को नौकरी, सेवानिवृत कर्मचारियों के मेडिकल सुविधा में लापरवाही समेत उत्पादकता के आधार पर बोनस उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
0 Comments