यूसील कॉलोनी तुम्मापल्ली में गणेश चतुर्थी की धूम, तीन दिनों तक चलेगा रगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम Ganesh Chaturthi celebration in UCIL Colony Tummapally, colorful cultural program will continue for three days


जादूगोड़ा : यूसील कॉलोनी तुम्मापल्ली में गणेश चतुर्थी की धूम रही। इस मौके पर श्रद्धापूर्वक गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई। बताया गया है कि इस पूजनोत्सव के दौरान तीन दिनों तक रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया जाएगा। मंगलवार को पुजारी द्वारा गणपति बप्पा की पूजा अर्चना के बाद आरती की गई। विदित है कि इस वर्ष यूसील की तूम्मापल्ली इकाई में तीन दिवसीय नृत्य व गायन कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, डमशेयर आदि जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान महिलाओं और बच्चों द्वारा भक्ति गीतों की धुन पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई जबकि गोपीनाथ दास ने मधुर भजन गाकर भक्तिरस पान कराया। इस मौके पर महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंत मे विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि सह कम्पनी के महाप्रबंधक एमएस राव द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल  बनाने में अतिरिक्त अधीक्षक (मिल) विपिन कुमार शर्मा, मुख्य अधीक्षक लक्ष्मी रंगैया, संजय चटर्जी,  अभिजीत कुमार, जीतेश कुमार, गौतम कोल्लुरु, एमके स्वैन,  पीके नायक, ई.राजू, एल.कोटेश्वर राव, हुसानिया, सुमन सरकार, सूर्यकांत, रंजन, हिमांशु आदि का अहम योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad