पूर्व पार्षद पिंकी चौधरी ने किया फ़ेबर्स ब्लॉक पथ का उदघाटन Former councilor Pinky Choudhary inaugurated Fabers Block Path


गम्हरिया: आदित्यपुर ननि अंतर्गत गम्हरिया के वार्ड तीन में पूर्व पार्षद पिंकी चौधरी द्वारा नारियल फोड़ कर फ़ेबर्स ब्लॉक पथ का उद्घाटन किया गया। बताया गया कि वार्ड में बसंती मंदिर समुदायिक भवन से शिशु भारती स्कूल तक फेवर्श ब्लॉक सड़क निर्माण कराया गया है। इस मौके पर झामुमो नेता बंकिम चौधरी, पंडित उज्ज्वल चक्रव्रती, सुभाष गोराई, सुखदेव, कमला देवी, शारदा देवी समेत कई बस्तीवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments