Breaking News

गम्हरिया गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया गुरु ग्रंथ साहेबजी का पहला प्रकाश उत्सव The first Prakash Utsav of Guru Granth Sahebji was celebrated with great pomp in Gamhariya Gurudwara.


गम्हरिया : सिख नौजवान सभा और गम्हरिया क्षेत्र के संगत की ओर से जुगो जुगो अटल गुरु ग्रंथ साहेब जी का पहला प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विगत 22 सितंबर से चल रहे अखंड पाठ का समापन किया गया। उसके उपरान्त कीर्तन दरबार सजाया गया। कीर्तन दरबार का आयोजन कदमा से  मुख्य ग्रंथि सरदार कुलवंत सिंह के नेतृत्व में आए जत्था के सदस्यों द्वारा किया गया। कीर्तन के पश्चात सभी ने गुरु ग्रंथ साहेब का अरदास कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना कर आशीष ग्रहण किया। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर में भव्य अटूट लंगर का आयोजन किया गया था  जिसमे काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में सिख नौजवान सभा और गम्हरिया की समूह सात संगत ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सिख नौजवान के प्रधान सरदार जगजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रजिंदर कौर, मीत प्रधान जसपाल सिंह, बाज सिंह, सीजीपीसी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, सरदार भगवान सिंह, मनमोहन सिंह, सुखबिंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, चंचल सिंह समेत काफी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close