उत्पाद विभाग ने राजनगर और गम्हरिया में छापेमारी कर भारी मात्रा में किया विदेशी शराब व महुआ जब्त, सात गिरफ्तार Excise Department raided Rajnagar and Gamharia and seized huge quantities of foreign liquor and Mahua, seven arrested


गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला के उत्पाद विभाग की ओर से शुक्रवार को राजनगर और गम्हरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और जावा महुआ बरामद किया है। उक्त टीम द्वारा राजनगर थाना क्षेत्र के केसरगरिया, अर्जुनबिला, हेसल और गम्हरिया थाना क्षेत्र के जामजोड़ा, बिरजुगुत्तू और सालडीह में छापेमारी की गई। इस दौरान दो हजार किलो जावा महुआ, 150 लीटर चुलाई शराब और 52.1 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा सात लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस छापेमारी में स्थानीय थाना पुलिस का भी सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments