एनार इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज ने ट्रक एवं ट्रेलर एसोसिएशन के सदस्यों को किया सम्मानित Enar Industrial Enterprises honored members of Truck and Trailer Association


गम्हरिया : टाटा मोटर्स लिमिटेड के अधिकृत डीलर एनार इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने अन्य निर्माताओं की कड़ी प्रतिस्पर्धा के मुकाबले इस माह 65 वाहन ट्रक एवं ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन जमशेदपुर के अध्यक्ष और उनके सहयोगियों के बीच बिक्री किया। इस उपलक्ष्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेंद्र पी. कमानी, निदेशक भव्य आर. कमानी, सीईओ टीएस कलसी और शाखा प्रबंधक ददन सिंह ने सभी नए वाहन मॉडल टाटा सिग्ना 5530 को एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर सिंह सिरे और उनकी टीम के सदस्यों के बीच वितरित किया। यह टाटा मोटर्स लिमिटेड के समर्पित समर्थन और उनके क्षेत्रीय प्रबंधक रणवीर कवर, अर्णव नंदन (आरएसएम), दीपक दयाल (आरएम), शिवानु मिश्रा (एसपीएम) तथा टीम के अन्य सदस्यों के साथ संभव हो सका। उन्होंने एनार की ओर से सभी सदस्यों को बधाई दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad