जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय में किया आठवी के छात्र शुभंकर की मौत के मामले की जांच DSE investigated the case of death of 8th class student Shubhankar in the school


गम्हरिया : बीते मंगलवार को गम्हरिया स्थित बुनियादी मध्य विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र शुभंकर मंडल की गड्ढे में डूबकर हुई मौत के मामले की जांच शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम द्वारा की गई. जांच करने विद्यालय पहुंचे डीएसई ने छात्र की हुई मौत के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मृत छात्र की उपस्थिति, विद्यालय में उसकी गतिविधि आदि की भी जानकारी लिया. इस दौरान उन्होंने उक्त घटना के बाद प्रधानाध्यापक द्वारा छुट्टी दे दिए जाने के मामले की जांच भी किया. इस बावत उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत बच्चों व कई अभिभावकों से भी बात कर जानकारी प्राप्त की. डीएसई ने बताया कि वरीय विभागीय अधिकारियों के आदेश या उन्हें सूचित किए बगैर विद्यालय में छुट्टी नही दी जा सकती है. किंतु, प्रधानाध्यापक द्वारा यदि ऐसा किया गया है तो गलत है. इसकी जांच की गई है. शीघ्र ही विभाग के उच्चाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. ज्ञात है कि उक्त घटना के बाद स्थानीय पार्षद ममता बेज द्वारा प्रधानाध्यापक को तत्काल विद्यालय में छुट्टी देने को कहा गया था. उसके बाद प्रधानाध्यापक द्वारा वरीय अधिकारियों को सूचना दिए बिना ही छुट्टी दे दी गई थी. कई अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत की गई थी. उक्त शिकायत के आलोक में उस मामले कि जांच करने डीएसई विद्यालय में पहुंचे थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad