गम्हरिया : नशे में धुत्त एक युवती द्वारा गम्हरिया के सतबहिनी, धिराजगंज में जमकर हंगामा किया गया। बस्तीवासियों ने बताया कि युवती ब्राउन शुगर के नशे में धुत्त है एवं लगातार धीराजगंज में घूम-घूम कर हंगामा कर रही है। युवती द्वारा सभी ग्रामीणों पर मोबाइल एवं अन्य चीजें चोरी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया जा रहा था। सुबह से ही इसकी सूचना स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद को दी गई लेकिन किसी कारणवश वे मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं। अंत में इसकी सूचना आदित्यपुर थाना को दी गई। टी शर्ट और जीन्स पहनी वह युवती बार-बार अपना नाम बदल रही थी और खुद को कभी हजारीबाग तो कभी जमशेदपुर के कदमा की रहने वाली बता रही थी।
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान