सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने वर्चुअल बैठक आयोजित कर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा वार हाउस टू हाउस सर्वे, पन्ना वेरीफिकेशन, फिजिकल वेरीफिकेशन, रिप्लेसमेंट का ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज आदि की समीक्षा की. उन्होंने आगामी एक सप्ताह के अंदर घर-घर सत्यापन के लंबित कार्यों को पूर्ण करने, फिजिकल वेरिफिकेशन तथा पन्ना वेरीफिकेशन सम्बन्धित कार्य प्रगति रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने और रिप्लेसमेंट का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, पुअर क्वालिटी के लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने तथा सभी आवश्यक प्रविष्टियां का ऑनलाइन एंट्री करने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने सभी निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सहायक निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी तथा ऐसे ब्लू एवं ब्लू सुपरवाइजर जिनका कार्य प्रगति धीमा पाया गया है, उनके साथ समीक्षा बैठक करने का निर्देश भी दिया. बैठक में निर्वाची निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा सह अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी ईचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग समेत सभी सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
0 Comments