डीसी ने डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को दिया निर्देश DC gave instructions to health workers to prevent dengue

गम्हरिया : जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक कर प्रखण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारियों को डेंगू रोग से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस मौके पर सम्भावित क्षेत्रों समेत आदित्यपुर  नगर निगम के सभी वार्डों में एन्टी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम लोगों से भी अपने घर के आसपास सफाई रखने, अधिक दिनों तक पानी जमा कर नहीं रखने तथा डेंगू होने की आशंका पर नजदीकी अस्पताल के चिकित्सक से अविलम्ब संपर्क करने की अपील किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को अस्पताल में रक्त संग्रह व जांच बढ़ाने का निर्देश दिया। इस मौके पर सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, नगर आयुक्त गिरिजा शंकर, अंचलाधिकारी मनोज  कुमार, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ0 प्रमिला कुमारी, मलेरिया निरीक्षक संतोष साहू समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad