Breaking News

खेतों में गर्म पानी बहाए जाने से आक्रोशित किसानों ने रबड़ फैक्ट्री गेट पर किया प्रदर्शन Angry farmers protested at the rubber factory gate due to hot water being poured into the fields


सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हिरिमिलि गांव में रबर फैक्ट्री द्वारा गर्म पानी खेतों में छोड़े जाने से उसमे लगी किसानों की फसल नष्ट हो रही है। इससे आक्रोशित गांव के सैकड़ों किसान व ग्रामीणों ने सोमवार को फैक्ट्री गेट के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के हिरिमिलि गांव में चलाए जा रहे उक्त रबर फैक्ट्री को बिना सूचना पट्ट पर लगाए ही चलाया जा रहा है। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि उस रबर फैक्ट्री से प्रतिदिन गर्म पानी छोड़े जाने से किसानों का फसल नष्ट हो रहा है। साथ ही, फैक्ट्री द्वारा अतिक्रमण कर शाखा नहर को घेर कर चारदीवारी बना दिया गया है जिससे किसानों के खेतों में पानी नहीं जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अतिक्रमण के विरोध में सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना, चांडिल को आवेदन देकर शिकायत किया जाएगा। इस मौके पर चांडिल प्रखण्ड प्रमुख रामकृष्ण महतो ने बताया कि गलत तरीके से फैक्ट्री चलाया जा रहा है। वहीं, फैक्ट्री के मुंशी ने बताया कि प्रतिदिन दस लीटर गर्म पानी बाहर की ओर बहता है। इस बावत फैक्ट्री संचालक से वार्ता कर जल्द ही गर्म पानी अपने जमीन पर बहाया जाएगा।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close