Breaking News

गम्हरिया प्रखंड के 50 स्कूलों के 232 बच्चों की हुई नेत्र जांच, 80 बच्चे नेत्र दोष पीड़ित मिले Eye examination of 232 children of 50 schools of Gamharia block was done


गम्हरिया : जिला अंधापन नियंत्रण समिति की ओर से प्रखंड परिसर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा चिन्हित किए गए प्रखंड के 50 विद्यालय से आए कुल 232 बच्चों की नेत्र जांच की गई। इसमें 80 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया। उन्हें देखा गया कि बिना चश्मे के वे ठीक से नहीं देख पा रहे है। इन सभी बच्चों को  जिला अंधापन नियंत्रण समिति द्वारा चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। जांच के क्रम में पाया गया कि बच्चों में मुख्य रूप से विटामिन ए की कमी है। वे कम दिखाई देना, सिर में दर्द, आंखों में दर्द, पानी आना, आंख लाल होना जैसी समस्या से ग्रसित थे। इस दौरान जांच के क्रम में सभी बच्चों को चिकित्सकों द्वारा उचित सलाह भी दी गई। बच्चों का जांच नेत्र सहायक डॉ. गोपीनाथ यादव, अशोक महतो एवं ललित मोहन सिंह द्वारा किया गया।  इस मौके पर मुख्य रूप से रिसोर्स शिक्षिका सीमा कुमारी उपस्थित थी।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close