यूसिल की तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधक ने मेधावी छात्र- छात्राओं के बीच बांटे 2.88लाख की छात्रवृत्ति राशि UCIL's Tummapalli uranium project manager distributed scholarship amount of 2.88 lakhs among meritorious students


शिक्षा जैसी ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास व सशक्तिकरण कंपनी की पहली प्राथमिकता-  एमएस राव  
जादूगोड़ा : यूसिल की तुम्मापल्ली  यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधक की ओर से माइंस कॉन्फ्रेंस रूम में समारोह आयोजित कर बारहवीं पास 16 मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच  2.88 लाख रुपए छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया। इस दौरान प्रति छात्र 5000 रुपए की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की गई जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इस मौके पर  समारोह  आयोजित की गई। इस मौके पर  यूसिल की तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक एमएस राव ने कहा कि शिक्षा जैसी ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास व  सशक्तिकरण कंपनी की पहली प्राथमिकता में शामिल की गई है। बताया कि यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों की मूलभूत सुविधा और उनका जीवन स्तर ऊंचा हो, इस दिशा में भी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कार्य कर रही है। इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूसील के स्वतंत्र निदेशक और सीएसआर समिति के अध्यक्ष कर्नल प्रवत कुमार पांडा, निदेशक (तकनीकी) राजेश कुमार (जादूगोड़ा), जीएम (इंजीनियरिंग सर्विसेज) एमएस राव, एमके सिंघई आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक (मिल) द्वारा किया गया जबकि अमजद अली ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस दौरान केके कोटला, रचाकुंटपल्ली, मब्बुचिंतन पल्ली,  तूम्मा पल्ली मीडिपेंटला, भुमैहगारि पल्ली आदि बच्चो को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।इस मौके पर कंपनी के उप महाप्रबंधक सुमन सरकार, बी. श्रीकांत,  सी. मथिवनन, संजय चटर्जी, डॉ0 बी0 नवीन कुमार रेड्डी, गंगी रेड्डी, पीके नायक, एनवी राजेश,  एनवीवीएस बाबू, बी0 तारकेश्वर राव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad