हवन यज्ञ और भव्य भंडारा के साथ 24 प्रहर अखंड हरिसंकीर्तन सम्पन्न 24 Prahar Akhand Harisankirtan completed with Havan Yagya and grand Bhandara.

गम्हरिया : रामकृष्णा फोर्जिंग्स कामगार संघ की ओर से गम्हरिया स्थित घोड़ाबाबा मन्दिर परिसर में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरि संकीर्तन रविवार को पूजा अर्चना और पूर्णाहुति यज्ञ के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। समापन पर मुख्य रूप से एचआर प्रबंधक रिंटू मुखर्जी उपस्थित थे। उन्होंने पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इसके आयोजन में पंडित सुरेंद्र जी, कमेटी के महासचिव तारकेश्वर यादव, उपाध्यक्ष दिनेश राम, सह सचिव बिपुल गोलदार, कोषाध्यक्ष अच्छेलाल यादव, सदस्य नवल झा, महंत यादव, शैलेंद्र सिंह, कुशध्वज प्रमाणिक, अरुण झा, प्रदीप सिंह, राज कुमार साफी, अशोक शर्मा, श्याम बिहारी सिंह, बाबूलाल यादव, प्रदीप दास समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad