गम्हरिया : गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया निर्मल रोड नंबर तीन निवासी शशि कुमार का 12 वर्षीय पुत्र निलेश कुमार बीते रविवार, 17 सितंबर से लापता है। परिजनों ने बताया कि वह रविवार को दोपहर करीब 2 बजे घर से निकाला था। उसके बाद दोपहर लगभग 3 एक दुकान में उसे कुरकुरे खरीदते देखा गया। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। देर शाम तक घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई। उसके सभी दोस्तों और सगे-संबंधियों के घर भी खोज की गई, किंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उसके गायब होने से घर के सभी सदस्य सदमे में है। निलेश के कहीं भी दिखाई पड़ने पर परिजनों द्वारा मोबाइल संख्या 9308951287 पर सूचना देने की अपील की गई है।
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान