शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल धर्मडीह में शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 राधाकृष्णन को दी गई श्रद्धांजलि Tribute paid to former President Dr. Radhakrishnan on Teacher's Day at Shepherd English Medium School, Dharamdih


जादूगोड़ा : शिक्षक दिवस के अवसर पर शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल धर्मडीह में बच्चो और शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्कूल के बच्चों की ओर से कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका लोगो ने खूब आनंद उठाया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के व्यवस्थापक मुद्रिका शर्मा ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व श्रद्धांसुमन अर्पित कर किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में विद्यालय के संस्थापक मुद्रिका शर्मा ने डॉ0 राधाकृष्णन  के व्यक्तित्व और प्रतिभा से बच्चों को अवगत कराते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad